
सीहोर। शहर की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी मुस्कान मालवीय का आगामी दिनों में इंदौर में होने वाली प्रदेश स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश अंडर-16 महिला टीम के कैंप में चयन हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया शहर के बीएसआई मैदान पर अभ्यास करने वाली मुस्कान कक्षा 12वीं की छात्रा है और बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करती आ रही है। महिला क्रिकेट के रूप में गत दिनों होशंगाबाद की संभाग टीम की ओर से खेलते हुए दो मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट भी हासिल किए थे। इसी आधार पर अब उनका इंदौर में जारी मध्यप्रदेश महिला क्रिकेट टीम के कैंप में चयन हुआ है। अब मुस्कान इंदौर में पांच दिवसीय शिविर में चयनित खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगी। टीम आगामी दिनों में बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 16 प्रतियोगिता में भाग लेगी। उनके कोच मदन कुशवाहा एवं अक्षय दुबाने सहित अन्य सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में कई महिला खिलाड़ी बीएसआई मैदान पर अभ्यास करती आ रही है। इसमें से एक मुस्कान भी है, जिन्होंने पूरे जिले से एकमात्र महिला खिलाड़ी के रूप में प्रदेश टीम के कैंप तक का सफर तय किया है। मुस्कान के चयन पर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदेश राय, अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, महेंद्र शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, प्रदीप पाहुजा, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, अमित कटारिया, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश परोचे, सचिन कीर उनकी साथी महिला खिलाड़ी निधि भारद्वाज, अंजली मालवीय, रीतिका मेवाड़ा, रानू मेवाड़ा और आस्था राठौर सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।