सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने और उनकी प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से आगामी 21 दिसंबर मंगलवार से जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में होने वाली जिला स्तरीय चैम्पियन लीग किकेट प्रतियोगिता के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे आयोजन समिति के अध्यक्ष अक्षय दुबाने के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार की सुबह प्रतियोगिता की सफलता के लिए सुबह बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 21 दिसंबर मंगलवार से शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में होने वाली चैम्पियन लीग टी-20 प्रतियोगिता में आठ टीमों को शामिल किया गया है। इन आठ टीमों को ए और बी ग्रुप में चार-चार टीमों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो-दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। लेदर बाल से होने वाली प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम 20-20 ओवर खेलेगी। प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय अलावा सचिन कीर, गौरव खरे, रुपेश पारोचे और कमलेश पारोचे आदि को शामिल किया गया है। आयोजन समिति के श्री दुबाने ने बताया कि सोमवार की सुबह प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के दौरान एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और खिलाड़ी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।