सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही क्रिसेंट ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में उभरते हुए गेंदबाज सचिन वर्मा की चार ओवर में मात्र चार रन देकर पांच विकेट की शानदार किफायती गेंदबाजी की बदौलत सीहोर जूनियर टीम ने टेनिस इलेवन टीम को सात विकेट से हराया। इसके अलावा एक अन्य मैच में जेजे इलेवन ने डीसीए अकादमी को छह विकेट से हराया।
शुक्रवार को सुबह खेले गए पहले मैच में टेनिस इलेवन की पूरी टीम उभरते हुए गेंदबाज सचिन वर्मा की चार ओवर में चार रन देकर पांच विकेट की सटीक गेंदबाजी के आगे मात्र 84 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। टेनिस इलेवन की ओर से अनिकेत ने 21 रन और अजय ने 15 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इधर सीहोर जूनियर के अन्य गेंदबाज राज राय ने दो विकेट के अलावा शुभम-धर्मेन्द्र ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर जूनियर के सलामी बल्लेबाज प्रकेंश राय 29 रन और हितेश केसरिया ने 12 रन की शानदार पारी के अलावा आदित्य अग्रवाल की नाट आउट 19 रन की शानदार पारी की बदौलत यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। इधर एक अन्य मुकाबले में डीसीए अकादमी को जेजे इलेवन ने छह विकेट से हराया। इस मैच में डीसीए अकादमी ने 124 रनों को विजय लक्ष्य दिया था। चुनौती का सामना करने उतरी जेजे इलेवन ने चार विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इसमें अजय राठौर ने 29 रन और जितेन्द्र ने 25 रन बनाए थे।
आज होने वाले मुकाबले-
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को पहला मैच जफर लाला फैंस क्लब-शानू लाला फैंस क्लब और दूसरा मुकाबला दोपहर में महाकाल इलेवन और आजम फैंस क्लब के मध्य खेला जाएगा।