सीहोर। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीहोर एवं जिला फुटबॉल संघ सीहोर द्वारा बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 2 जुलाई से किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में 8 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों को खेलने की पात्रता होगी।
इस बेबी लिए फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों का निरीक्षण वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी शैलेंद्र शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, मनोज जोशी, इस प्रतियोगिता में उन खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा है जिन खिलाड़ियों ने प्रतिदिन 60 दिवस से अधिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने आगामी शनिवार से होने वाली चर्च मैदान पर जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम उम्र के खिलाडियों को शामिल किया गया है। वहीं इन दिनों आगामी अंडर-18 स्टेट प्रतियोगिता के लिए भी पंजीयन का कार्य जारी है।
बुधवार को लीग फुटबाल प्रतियोगिता में दो मैचों का आयोजन किया गया था। जिसमें पहले मैच में कांटे के मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन ने सीहोर जूनियर को 3-2 से हराया। इस टक्कर के मुकाबले में दोनों ही टीम हाफ के बाद तक दो-दो गोल से बराबर थी, लेकिन अंतिम समय में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से शिवम ने एक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से लक्ष्य ने दो गोल किए थे और विजय गोल अंतिम समय में शिवम ने किया था। इसके अलावा सीहोर जूनियर की ओर से शुभ-लक्की ने एक-एक गोल किया। इधर एक अन्य मुकाबला सीहोर वाइस और सीहोर मिनी के मध्य खेला गया। इस मैच में सीहोर वाइस ने सीहोर मिनी को एक तरफा 3-1 से पराजीत किया। इस मैच में सीहोर वाइस की ओर से स्ट्राइकर युवराज ने एक गोल किया। वहीं आदित्य और अरीव ने भी एक-एक गोल किया। वहीं सीहोर मिनी की ओर से एक मात्र गोल यश ने किया।