
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से पिछले कई दिनों से जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग और जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी जिला स्तरीय बेबी लीग प्रतियोगिता के पहले चरण का समापन शनिवार को किया गया। इस मौके पर आयोजित प्रथम मैच में शहर के प्रतिभाशाली स्ट्राइकर नितेश के शानदार दो गोल की बदौलत सीहोर वाइस ने कांटे के मुकाबले में सीहोर क्लब को 4-3 से हराया।
इस मैच में पहले हाफ तक सीहोर क्लब 3-2 से आगे थी, लेकिन अंतिम समय में सीहोर वाइस के स्ट्राइकर के शानदार गोल की बदौलत विजय रही। वहीं सीहोर क्लब के गोल कीपर तनमय का शानदार प्रदर्शन इस मैच में देखने को मिला। जिन्होंने पहले हाफ तक अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को मजबूत किले के रूप में तब्दील रखा और सीहोर वाइस की दिग्गज खिलाड़ियों के आक्रमण को रोके रखा। इसके बाद जैसे ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमजोर रहा, इसका फायदा विरोध टीम सीहोर वाइस ने उठाया। इस मैच के दौरान सीहोर क्लब की ओर से वेदांत, युवराज और आदि ने एक-एक गोल किया था, वहीं सीहोर वाइस की ओर से नितेश ने दो गोल, शुभ-सुजल ने एक-एक गोल किया। इस तरह सीहोर वाइस ने सीहोर क्लब को हराया।
इसके अलावा एक अन्य मैच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर मिनी के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन ने सीहोर मिनी को 6-3 से हराया। इस मैच के दौरान सीहोर चिल्ड्रन की ओर से लक्की ने तीन गोल, शुभ ने दो गोल और लवलेश ने एक गोल किया। इधर सीहोर मिनी की ओर से मोहित ने दो और चित्रांश ने एक गोल किया। इस मैच के दौरान पहले ही हाफ में सीहोर चिल्ड्रन के सक्रिय खिलाड़ी लक्की ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल कर सीहोर मिनी पर दबाव बना दिया था, इस एक तरफा मुकाबले में मैच के अंतिम समय में मोहित और चित्रांश ने गोल कर अपनी टीम को बुरी तरह हार से बचाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि जिला स्तरीय बेबी लीग प्रतियोगिता का शनिवार को प्रथम चरण का समापन किया गया था। इस लीग प्रतियोगिता में साठ से अधिक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अंडर-12 से कम उम्र के यह सभी खिलाड़ी लंबे समय से चर्च मैदान पर प्रशिक्षण ले रहे थे। इनको शामिल किया गया है।