सीहोर। केरल के त्रिवेन्द्रम में आगामी 18 मई से 22 मई तक आयोजित होने वाली मास्टर नेशनल वेटलिफ्टिंग गेम्स में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि के रूप में आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप गोल्ड हासिल करने वाले सीनियर वेटलिफ्टिर मोहन पाराशर शामिल होंगे। नेशनल चैम्पियनशिप में एक बार क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए श्री पाराशर हर रोज जमकर अभ्यास कर रहे है।
जिला मुख्यालय के समीपस्थ बिलकिसगंज के निवासी मोहन पाराशर किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उनकी कोचिंग में एक दर्जन से अधिक वेटलिफ्टिरों ने राज्य स्तरीय और नेशनल स्तर पर परचम लहराया है। श्री पाराशर स्वयं भी अभ्यास करते हुए आ रहे है।
कहते है कि इंसान में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र कभी उसके आड़े नहीं आ सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया था, वेट लिफ्टिर कोच मोहन पाराशर ने, जिन्होंने 62 साल की उम्र में सितंबर 2021 आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पहले ही दिन गोल्ड मेडल हासिल किया था। गोल्ड मेडलिस्ट श्री पाराशर का कहना हैं कि वह मात्र 13 साल की उम्र से ही वेट लिफ्टिंग कर रहे है, उनका कहना है कि वेट लिफ्टिंग मेरे लिए जुनून है। जिसके कारण गत वर्ष उन्होंने 62 साल की उम्र में देश के लिए गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए उन्होंने ग्राम बिलकिसगंज स्थित अपने जिम में ही हर रोज आठ से 10 घंटे दो शिफ्ट में अभ्यास किया था और सामान्य दिन की तरह उन्होंने देश के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया वह वर्ष 1975 से 1979 तक पांच बार स्टेट चैम्पियन रहे है और उनकी कोचिंग में सेंटर में आधा दर्जन से अधिक वेट लिफ्टिरों ने नेशनल और खेलों इंडिया आदि में मैडल हासिल किए है।
केरल में मध्यप्रदेश का करेंगे नाम रोशन
केरल के त्रिवेन्द्रम में आगामी 18 मई से 22 मई तक आयोजित होने वाली मास्टर नेशनल वेटलिफ्टिंग गेम्स में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने वाले श्री पाराशर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरे कठिन परिश्रम के कारण आगामी दिनों में केरल में मध्यप्रदेश का नाम रोशन होगा और मुझे मेरी मेहनत का पदक। इसके लिए में अभ्यास कर रहा हूं। श्री पाराशर के मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने पर खेल संगठनों ने बधाई दी है।