खेल

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, रचा इतिहास

   हुलेवा (स्पेन)

BWF World Championships: स्टार भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से मात दी. दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच यह रोमांचक मुकाबला 69 मिनट तक चला.

अब फाइनल में 12वीं वरीयता हासिल श्रीकांत का सामना एंडर्स एंटोनसन (डेनमार्क) और कीन येव लोह (सिंगापुर) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

सेमीफाइनल में हार के बाद वर्ल्ड नंबर-19 लक्ष्य को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है. वहीं किदांबी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. साल 1983 में प्रकाश पादुकोण का कांस्य विश्व चैम्पियनशिप में भारत का पहला पदक था. इसके बाद साल 2019 में बी साई प्रणीत ने कांस्य जीता.

पहले गेम की शुरुआत में लक्ष्य सेन ने 11-8 की बढ़त बना ली थी. गेम इंटरवल के बाद श्रीकांत ने कमबैक करते हुए स्कोर 17-16 की बढ़त बना ली. इसके बाद युवा भारतीय खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बटोरकर पहला गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम की शुरुआत में पिछड़ने के बाद श्रीकांत ने इंटरवल के समय 11-9 की बढ़त ले ली. श्रीकांत ने इस लीड को लगातार कायम रखते हुए 21 मिनटों में दूसरा गेम जीत लिया.

तीसरे एवं निर्णायक गेम में लक्ष्य ने एक समय 13-10 की बढ़त ले ली थी. श्रीकांत ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 13-13 कर दिया. दोनों के खिलाड़ियों के बीच यह दिलचस्प प्रतिस्पर्धा जारी रही और एक वक्त स्कोर 16-16 की बराबरी था. इसके बाद श्रीकांत ने लगातार तीन अंक बटोरकर स्कोर 19-16 कर दिया. यहां से श्रीकांत के लिए जीत महज औपचारिकता थी.

28 वर्षीय श्रीकांत ने नीदरलैंड्स के मार्क कालजाऊ को 26 मिनट तक चले मुकाबले में 21-8, 21-7 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं 20 साल के लक्ष्य सेन ने चीन के जुन पेंग झाऊ को 67 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 15-21, 22-20 से मात देकर अंतिम-चार का सफर तय किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button