
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के पहले चरण का रविवार को शाम साढ़े पांच बजे भव्य रूप से समापन किया जाएगा। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के द्वारा लगाए गए पूर्व खेल अधिकारी स्व. आनंद स्वामी की स्मृति प्रशिक्षण शिविर के 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में शामिल होने वाले 100 से अधिक खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा टी-शर्ट, फुटबाल, मेडल और फुटबाल कीट आदि का वितरण किया जाएगा।
इस संबंध में जिला फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि शनिवार को ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर न्यूक्लियर्स कोटा कोचिंग संस्थान सीहोर के डायरेक्टर ऋषि मीणा, घनश्याम परमार, अर्जुन मेवाडा, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, कोच मनोज कन्नोजिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पहला सेमीफाइनल मैच सीहोर वाइस और सीहोर चिल्ड्रिन के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुकाबले में सीहोर वाइस टीम ने सीहोर चिल्ड्रिन टीम को 6-4 से हराया।
इस मुकाबले में अंश ने दो, ऋषि, वेदांत, यश और अरीव ने एक-एक गोल किया। वहीं सीहोर चिल्ड्रिन की ओर से सौरभ, आदित्य, अक्षत और नकुल ने एक-एक गोल किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में स्ट्राइकर ने पहले ही हाफ ने अंश ने सीहोर वाइस की ओर से दो गोल कर मुकाबले को एक तरफा कर दिया था। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला सीहोर गर्ल्स और सीहोर मिनी के मध्य खेला गया। इस दूसरे सेमीफाइनल में सीहोर गर्ल्स 5-3 से विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सीहोर गर्ल्स की ओर से सोनाक्षी, अश्विनी, दिशा, दृष्टि और अशिका ने एक-एक गोल किए थे। वहीं सीहोर मिनी की ओर से चंद्रेश, चित्रांश और ललित ने एक-एक गोल किया। इस मुकाबले में सीहोर गर्ल्स ने सीहोर मिनी को 5-3 से हराया।