खेलसीहोर

फुटबाल खिलाड़ियों को बताई खेल की बारीकी

फुटबाल खिलाड़ियों को बताई खेल की बारीकी

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जारी प्रथम चरण के फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के दौरान नेशनल खिलाड़ियों ने यहां पर मौजूद खिलाड़ियों को पॉवर एक्सरसाइज की बारीकियों से अवगत कराया। इस मौके पर फुटबाल प्रशिक्षकों का कहना है कि यह सब तुरंत निर्णय लेने के बारे में है। एक चाल या पास, एक फ्लैश में निष्पादित और सब खत्म। इसके अलावा, आप जितने चाहें उतने बदलाव कर सकते हैं, सभी पांच खिलाड़ियों को दूसरे खिलाड़ियों से एक साथ बदल सकते हैं, जिन्हें एक अलग रणनीति के तहत प्रशिक्षित किया गया है। कुल मिलाकर फुटबाल का खेल, शतरंज के खेल की तरह है। अब गुरुवार को फुटबाल खिलाड़ियों को अभ्यास मैच के द्वारा अन्य जानकारी दी जाएगी। इन दिनों कई सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व जिला खेल अधिकारी आनंद स्वामी की स्मृति में फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में फुटबाल प्रशिक्षक शिवानी गौर, विजेंद्र परमार, विपिन पंवार ने खिलाड़ियों को बॉल के बारे में जानकारी दी। बॉल को कैसे लेकर चलना है, वालों को कितनी गति डालकर भागना है, अपने साथी खिलाड़ी को इशारों से बुलाकर साथ लेकर आगे बढ़ना है, जिन खिलाड़ियों के पास टीम स्पीड होगी, वही खिलाड़ी तरक्की करेगा, खिलाड़ी में स्पर्धा अभ्यास के दौरान सीरियस रुचि रखकर खेलोगे को आगामी दिनों में आप मजबूत हो सकते हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button