सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही क्रिसेंट ट्राफी अब प्रत्येक दिन खेली जाएगी। इसका निर्णय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी एक बैठक के दौरान लिया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, महेंद्र शर्मा, नवनीत तोमर, मदन कुशवाहा, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, सुनील जलोदिया आदि शामिल थे।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बुधवार को सुबह पहला मुकाबला रायल स्टार-टेनिस इलेवन के मध्य खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच जेजे इलेवन और शानू लाला फैंस क्लब के मध्य खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले सप्ताह के तीन दिन मैचों का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब सभी मैच प्रत्येक दिन खेले जाऐंगे। आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रही क्रिसेंट ट्राफी में हर मैच 20-20 ओवर का खेला जा रहा है। प्रतियोगिता में एक दर्जन टीमों को शामिल किया गया है।