खेलसीहोर

Sehore News : 30 जून से लगाया जाएगा अंडर-18 स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता टीम का प्रशिक्षण शिविर

30 जून से लगाया जाएगा अंडर-18 स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता टीम का प्रशिक्षण शिविर

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी जुलाई माह में प्रस्तावित अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा अंडर-18 टीम स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। इसके लिए मैदान पर तैयारियों का क्रम जारी है। गत दिनों 100 खिलाड़ियों में 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, अब आगामी 30 जून से प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं सोमवार को दो मैचों का अभ्यास किया गया। जिसमें सीहोर वाइस, सीहोर क्लब, सीहोर गर्ल्स और सीहोर चिल्ड्रन शामिल थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि इस चयन ट्रायल में प्रदेश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया था। इस चयन ट्रायल में जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें जबलपुर, नीमच, छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर, सागर, अनूपपुर, होशंगाबाद, पचमढ़ी, शहडोल, हरदा, देवास, सीहोर और ग्वालियर के अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया था, इसके अलावा भोपाल के विश्वविद्यालय की ओर से ट्रायल के दौरान नाइजीरियन खिलाड़ी सादिक ने भाग लिया। यह सीहोर के लिए सौभाग्य की बात है कि अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा अंडर-18 टीम स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन आगामी जुलाई के माह में किया जाना है। इससे पहले 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें 30 चुनिंदा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इन खिलाड़ियों को दो ग्रुप में शामिल किया जाना है।
सीहोर गर्ल्स ने सीहोर चिल्ड्रन को एक तरफा मुकाबले में 6-3 से हराया
इधर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी लीग प्रतियोगिता में दो मैचों का आयोजन किया गया था। जिसमें पहला मैच सीहोर गर्ल्स और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर गर्ल्स ने एक तरफा मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन की कमजोर टीम को 6-3 से हराया। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की ओर से सोनाक्षी ने लगातार तीन गोल किए और उसके अलावा दिशा ने दो और मिष्ठी ने एक गोल किया। इसके अलावा सीहोर चिल्ड्रन की ओर से मिलन, हरीफ और अमन ने एक-एक गोल किया। इस पूरे मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन टीम के खिलाड़ियों ने अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन किया और अपनी टीम को बड़ी हार से टाल दिया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला कांटे का रहा। जिसमें सीहोर वाइस ने सीहोर क्लब को 3-2 से हराया। इस मुकाबले में सीहोर वाइस की ओर से कल्लू ने तीन गोल किए थे। वहीं सीहोर क्लब की ओर से कुणाल और फरहान ने एक-एक गोल कर मुकाबले में टक्कर बना दिया। मैच के आरंभ में कल्लू के तीन गोल की वजह से टीम ने बढ़त हासिल की थी, लेकिन हाफ के बाद सीहोर क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को मुकाबले में लाकर खड़ा किया। मैच के दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी कमलेश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, विजेन्द्र परमार आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button