देश

2022 में 93 मुठभेड़ों में 42 विदेशियों सहित 172 आतंकवादी ढ़ेर 

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि कश्मीर में साल 2022 अब तक सुरक्षा बलों के साथ हुई 93 मुठभेड़ों में 42 विदेशियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए हैं। एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा इस वर्ष लश्कर/टीआरएफ संगठन से मारे गए आतंकवादियों की संख्या 108 थी इसके बाद जैश के 35 एचएम के 22 अल-बदर के 4 और एजीयूएच के 3 आतंकवादी मारे गए। इसी प्रकार इस दौरान आतंकवादी रैंकों में सौ नई भर्तियां दर्ज हुई जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत कम है। इसमें से 74 लश्कर में शामिल हुए। इन नए रंगरूटों में से 65 मुठभेड़ों में मारे गए 17 गिरफ्तार किए गए और 18 अभी भी सक्रिय हैं। नए भर्ती किए गए आतंकवादियों में से 65 पहले महीने के भीतर ही मारे गए। एडीजीपी ने कहा इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार 121 एके राइफलें 8 एम4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल बरामद हुई। आईईडी बम और ग्रेनेड भी जब्त किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button