खेल

 इस दिन सऊदी अरब के अल नस्र के लिए डेब्यू कर सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो…  

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नए क्लब सऊदी अरब के अल नस्र के लिए 22 जनवरी को डेब्यू कर सकते हैं। रोनाल्डो को इसी सप्ताह अल नस्र ने अपने फैंस के सामने प्रेजेंट किया था। सऊदी लीग में एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा आठ विदेशी खिलाड़ियों को ही टीम में रख सकती है। ऐसे में अल नस्र ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े स्ट्राइकर विन्सेंट अबूबकर के कॉनट्रैक्ट को रद्द कर दिया।

अपने पिछले कल्ब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते समय एक प्रशंसक के मोबाइल फोन को तोड़ने के लिए नवंबर में जारी किए गए दो मैचों के प्रतिबंध को पूरा करने के बाद अब वह एटिफाक के खिलाफ 22 जनवरी के घरेलू मैच के लिए उपलब्ध होंगे। क्लब के सूत्र ने कहा- अल नस्र ने आपसी सहमति से विन्सेंट अबूबकर के अनुबंध को समाप्त कर दिया और उन्हें अपने सभी वित्तीय अधिकार प्राप्त हुए। 

37 साल के रोनाल्डो को अल नस्र ने लगभग 200 मिलियन यूरो का डील साइन किया है। इससे सऊदी प्रो लीग को नई पहचान मिली है। सऊदी अरब अब ग्रीस और मिस्र के साथ 2030 फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहा है। अगला फीफा वर्ल्ड कप 2026 में यूएसए और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kuidas teie aju toimib stressi all: siin on Originaalne kanafilee greibikastmega Sibulakastmes hautatud kana: Kuidas korralikult küpsetada lohepihvi: 6 kõrge valgusisaldusega juustuliiki, mida toitumisspetsialistid on Ekspertide poolt nimetatud teie Tuhja tooli trikk Kuidas mõista, et