खेल

सूर्यकुमार यादव की सफलता का क्‍या है राज….

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जमाया। पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने सूर्यकुमार यादव की सफलता का राज बताया है। पाक क्रिकेटर ने कहा कि इस समय कोई सूर्या जैसी बल्‍लेबाजी नहीं कर पा रहा है।
पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल का मानना है कि 'निडर सोच' सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में सफलता का कारण है। अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव की स्थिति में आगे आते हैं।
अकमल का मानना है कि सूर्यकुमार यादव विभिन्‍न शॉट्स इतनी आसानी से इसलिए खेल पाते हैं क्‍योंकि उनके दिमाग में जरा भी डर नहीं हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव की बल्‍लेबाजी से कामरान अकमल काफी प्रभावित हुए। उन्‍होंने कहा कि युवाओं को सीखना चाहिए कि टी20 प्रारूप में सूर्या जैसे कैसे बल्‍लेबाजी करनी है।
अकमल ने कहा, 'क्‍यों सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में तीन शतक जमाए। उनकी सोच प्रोत्‍साही है और जानते हैं कि रन कैसे बनाना है। वो शक्तिशाली शॉट्स खेलने में काफी मजबूत हैं और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। वो अपनी प्रतिभा का समर्थन करते हैं और इसलिए टी20 में उनके नाम तीन शतक है। जो बच्‍चे टी20 खेलना चाहते हैं, उन्‍हें इस पारी को देखकर सीखना चाहिए। सूर्या ने दिखाया कि जब कोई डर नहीं हो तो आप कोई भी शॉट खेल सकते हैं।'
ध्‍यान दिला दें कि सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आते ही अपनी बल्‍लेबाजी से सभी का ध्‍यान आकर्षित किया है। वो इस समय आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष बल्‍लेबाज बने हुए हैं। वो साल 2022 में सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं।
बहरहाल, कामरान अकमल ने आगे कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कम ही बल्‍लेबाज हैं जो सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट्स खेल सकते हैं। अकमल ने ध्‍यान दिलाया कि सूर्या पर विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे दिग्‍गजों की गैरमौजूदगी का कोई असर ही नहीं पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5 jednoduchých kroků Jak dosáhnout dokonalého držení těla Jak si připravit zdravé Vliv etylenu na skladování brambor se jablky odhalen práce Jak krok za krokem změnit strach v zábavu: Procése Proces mozku vytváří falešné vzpomínky: klíčové mechanismy Přírodní a minerální Objevují se Jak kombinovat brambory, abyste nepoškodili svou postavu: Jak odstranit Akční plán pro majitele: Co dělat, když pes Jak přestat znehodnocovat své úspěchy: praktické kroky proti Co dělat s bramborovou hraňkou před výkopáním: Sekat nebo Tajemství zdravého spánku: Co dělat před