स्व. रामसिंह चौहान की स्मृति में किए जाते हैैं नेक कार्य, गरम कपड़ोें का किया वितरण
रेहटी। स्व. रामसिंह चौहान की स्मृति में रेहटी तहसील के ककरदा का चौहान परिवार लगातार सेवा कार्यों को करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में कड़कड़ाती ठंड में चौहान परिवार द्वारा गरम कपडे़, स्वेटर, कंबल आदि का वितरण किया जा रहा है। चौहान परिवार द्वारा ये नेक कार्य पिछले करीब 7 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। 12 जनवरी को भी रेहटी नगर के आदिवासी बालिका छात्रावास में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री अनार सिंह चौहान एवं राजेंद्र चौहान ने अपने पिताजी स्वर्गीय रामसिंह चौहान की स्मृति में बालिका छात्रावास में 50 से अधिक छात्राओं को गरम कपड़ों का वितरण किया। नेक कार्यों को लेकर अनार सिंह चौहान कहते हैैं कि येे उनके पिताजी ने ही उन्हें सीख दी थी कि हमेशा दान करो, गरीबों की मदद करोे। हम पिताजी की दी हुई सीख एवं उनके आदर्शोें को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके आशीर्वाद से ही आज हमारे परिवार को यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि हम दूसरों की मदद कर पा रहे हैं, सेवा कार्य कर पा रहे हैं। अनार सिंह चौहान ने कहा कि हमें हमारे पिताजी के आशीर्वाद से इस नेक कार्य कोे करने का अवसर मिला है। इस मौके पर गजराज सिंह चौहान, अनार सिंह चौहान, राजेंद्र चौहान, विनय पालीवाल, भाजपा नेता जुगल पटेल, रिखीराम यादव सरपंच, दीपक वर्मा संकुल प्रभारी, विजय ठाकुर, रानी चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।