मध्य प्रदेश

खंडवा के पास रजूर में 2 बसों की टक्कर, खिलौने की तरह पलटी, 40 यात्री घायल, 10 गंभीर

खंडवा    खंडवा के पास रजूर ग्राम में तेज रफ्तार दो बसों की टक्कर हो गई है, जिसमें कई यात्री घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रजूर ग्राम के बाहर आशापुर की तरफ दो बसों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गए हैं। एक पलटने की भी जानकारी मिली है। जिसमें 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं और 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

घायलों को खंडवा जिला अस्‍पताल लाए

खंडवा जिले हरसूद रोड पर दो बसों की भिड़ंत के बाद घायल हुए लोगों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल खंडवा उपचार के लिए लाया जा रहा है ।अभी तक लगभग 15 मरीज यहां पहुंच चुके हैं । तीन चार मरीजों को छोड़ो अभी तक अन्य की स्थिति सामान्य है। एक साथ मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में आपाधापी की स्थिति बन गई है। हमें किसी की मौत भी सामने नहीं आई है। प्रशासन द्वारा दुर्घटना की सूचना के बाद ही अस्पताल में आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। एसडीएम खंडवा अरविंद चौहान सहित जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक यहां व्यवस्थाओं में जुटे हैं।

खिलौने की तरह पलट गई बसें

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सवारियों से भरी दो बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद खिलौने की तरह दोनों ही बस पलट गई। आशापुर और हरसूद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए घायलों को रेस्क्यू किया। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

किसी की मौत की जानकारी नहीं

खंडवा-हरसूद रोड पर ग्राम रजुर के पास गुरुवार सुबह करीब 10,45 बजे दो बसों की जोरदार भिड़ंत हुई। बताया जाता है कि दोनों बसों में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे, इनमे विद्यार्थी भी शामिल हैं। अभी तक किसी की मौतों की पुष्टि नहीं हुई है।

जम्बशक्ति और फौजदार बस के बीच टक्‍कर

हरसुद से खंडवा आ रही जम्बशक्ति और खंडवा से जा रही फौजदार बस की आपस में भिड़ंत हुई।
दुर्घटना की सूचना के बाद थाना हरसूद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया । घायलों को 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों से हरसूद और खंडवा अस्पताल भेजा जा रहा है। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले के मुताबिक जम्बशक्ति और फौजदार बस की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान होने की बात प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा कही जा रही है।

बचाने के लिए कई ग्रामीण उमड़े

घटनास्थल पर मौजदू एक ग्रामीण कल्लू बारेला ने बताया कि दोनों बसों के कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीण बसों को सीधा करके फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Čo robiť, keď sa vám Ako pochopiť skutočné Prečo by ste nemali Jak dosiahnuť krehké kotlety: tajomstvo prísady od profesionálnych Ako upokojiť nervový systém Ako vyčistiť mikrovlnnú rúru citrónovou vodou: Prečo by sme nemali vyhadzovať prečerpané banány: tu Zber cibuľových šupiek: 3 spôsoby ich využitia doma aj na Prečo by ste mali citron Ako lenivosť zvyšuje kreativitu a produktivitu: Prečo si Ako by sme mali odrezávať prvé Prečo by ste nemali chváliť svoje diéta Prečo papagáj potrebuje zrkadlo v Predaj z papierovej bundy tenisovými loptičkami: Prečo sa stane, keď uvaríte cestoviny v Rýchle spôsoby 5 funkcií fúzov, Ako mozog ukladá