Newsआष्टाइछावरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

आनंद उत्सव : खो-खो, कबड्डी, कुर्सी दौड़ में दिखाया दम, सब बोले खुश हैं हम

रेहटी नगर परिषद द्वारा नगर के शासकीय कन्या हाईस्कूल प्रांगण में कराया गया आयोजन

रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि प्रदेश का हर नागरिक आनंदमय जीवन जिए। वह अपने जीवन का उत्सव बनाए। इसको लेकर प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में भी आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेहटी नगर परिषद द्वारा भी आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन नगर के शासकीय कन्या हाईस्कूल प्रांगण में किया गया। 3 दिनों तक चलने वाले आनंद उत्सव को लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष राजीव अर्चना शर्मा, सभी पार्षदों, नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक करके तैयारियां की। आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत परंपरागत खेलों को आगे बढ़ाना भी एक उद्देश्य है। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, हस्तकला, पेंटिंग, निबंध सहित कई अन्य परम्परागत आयोजनों को कराया जा रहा है। इन आयोजनों में नगर के स्कूलों की टीमें आपस में खेल रही हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने खेलों में दम दिखाया तो वहीं मौजूद रहे छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करके दिखाया कि वे खुश हैं। इससे पहले आनंद उत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों, अधिकारियों सहित भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, कन्या स्कूल की प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षक मानसिंह सोलंकी सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, नगर के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व नगरवासी मौजूद रहे।
खिलाड़ियों ने दिखाया दम-
आनंद उत्सव के दौरान नगर के स्कूलों के बच्चों ने पारंपरिक खेलों में जमकर दम दिखाया। सबसे पहले कबड्डी खेली गई। इस दौरान नगर के स्कूलों की टीमों ने एक-दूसरे पर दांव-पेंच दिखाए। इसके बाद छात्रों द्वारा खो-खो खेला गया। फिर छात्राओं ने खो-खो, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ की। आनंद उत्सव के दौरान निबंध प्रतियोगिता, हस्तकला, पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। आयोजन को लेकर नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने कहा कि खेलों का जीवन में होना बेहद जरूरी है। खेलों से जहां मानसिक ताकत बढ़ती है तो वहीं शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। आनंद उत्सव के दौरान खिलाड़ियों एवं वहां मौजूद नगरवासियों के लिए पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं नगर परिषद द्वारा कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button