News

Sehore : पतंग महोत्सव में हुआ पारम्पारिक खेलों का आयोजन

सीहोर। नगर सांस्कृतिक धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों की सक्रीय व अग्रणी संस्था हिन्दु उत्सव समिति द्वारा गणतंत्रता दिवस एवं मकर सक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन रविवार को स्थानीय रविन्द्र सांस्कृतिक भवन टाउन हॉल में किया गया। आयोजन को लेकर विशेषकर महिला एवं बच्चों में उत्साह नजर आया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी हरिशचन्द्र अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में हिन्दु उत्सव समिति के संरक्षक मंच उपस्थित रहे। हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता व आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर शैलु ने समस्त अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर को साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पतंग उत्सव के सस्थापक अनिल पारे एवं राजेश दुबे एवं प्रशांत गोयल आईटीसी मेनेजर विदिशा का हिन्दु उत्सव समिति एवं नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पतंग उत्सव के साथ-साथ हमारे प्राचीन पारम्परिक खेलों व त्योहारों को हिन्दु उत्सव समिति तरह उत्साह के साथ आयोजित कर रही है, उसके लिये में सभी का आभार व्यक्त करते हुए बधाई देता हुं कि आज नई पिढ़ी को हमारे पारम्परिक उत्सवों व खेलों को जानने का अवसर मिल रहा है। आगे भी यह पारम्परिक आयोजन नगर में आयोजित होते रहे इसके लिये हम सब मिलकर प्रयास करें। स्वागत बेला के तत्पश्चात नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं अतिथियों द्वारा नि:शुल्क पतंगों का वितरण कर व पतंग उड़ाकर विधिवत् कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मिनी अमिताभ व नेन्सी के साथ उड़ाई पतंग
हिन्दु उत्सव समिति द्वारा आयोजित पतंग उत्सव में आयोजन समिति द्वारा मिनी अमिताभ अशोक लखेरा को आमंत्रित किया गया था, जिनके साथ उपस्थित नागरिकों ने पतंग उड़ाई और उनके द्वारा की गई मनमोहक कामेडी का आनन्द लिया। तीन वर्षीय नेन्सी ने जब पतंग की डोर अपने हाथों में थामी उपस्थित जनसमूह दाँतों तले उंगलिया दबाता रह गया। इतनी कम उम्र में पतंगबाजी का जोहर देख लोग आश्चर्य चकित हो गये। हिन्दु उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष गुजरात के अहमदाबाद नगर से आकर्षक पतंगें मंगाई गई थी। गुजरात के कच्छ में होने वाले पतंगोत्सव की थिम पर पतंगें आयेाजन समिति द्वारा सीहोर में मंगाई गई थी, जो कि आकर्षण का केन्द्र रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button