Newsआष्टासीहोर

गोपाल सिंह इंजीनियर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया बेटियों का मसीहा

कोठरी। जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर कस्तूरबा गांधी विद्यालय कोठरी (छात्रावास) के वार्षिक उत्सव में शामिल हुवे कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सबसे पहले अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर शिक्षिकाओं ने स्वागत किया उसके बाद मुख्य अतिथि गोपाल सिंह इंजीनियर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे मुख्यमंत्री अभी तक ना तो हुए हैं ना होंगे लाडली बेटियों के लिए ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है जिससे आज बेटियां सभी जगह अपनी अलग पहचान बना रही है उन्होंने आगे कहा कि जब तक बेटियों का सम्मान और उनकी सुरक्षा के साथ-साथ पढ़ाई की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली है l बालिका छात्रावास के समस्त स्टाफ को सफल आयोजन की बधाई दी इस अवसर पर कोठरी नगर परिषद के पार्षद रितेश पटेल (टूम्मान), चन्दर सिंह ठाकुर गवाखेड़ा, पूर्व पार्षद सुनील जी केलिया, भाजपा पिछड़ा मोर्चा कोठरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नरेन्द्र खेरी, दौलत मेवाड़ा,ललित धारवां, राजेश साराशर , कृष्ण पटेल संकुल प्राचार्य डी. आर. कासन्या, जन शिक्षा अधिकारी कैलाश परिहार सहित स्टाफ एवम् एवं छात्राएं उपस्थित रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak připravit dokonalou šálek malinového čaje Největší příznak toho, že jste se přejedli cukru - Čtyři nejúčinnější