Newsआष्टासीहोर

पैसे से मौत को नहीं टाला जा सकता, जिंदगी नहीं खरीदी जा सकती : पंडित श्याम व्यास

आष्टा। विकासखंड मुख्यालय के नजदीक ग्राम चाचा खेड़ी में चल रही भागवत कथा में भागवत कथा वाचक पंडित श्याम व्यास ने बताया कि आज के जमाने में कहावत है कि जिसके पास पैसा है तो सब कुछ है, परंतु पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है, लेकिन पैसे से मौत को नहीं टाला जा सकता, जिंदगी नहीं खरीदी जा सकती। अगर आपके पास पैसा है तो उसका दान कीजिए। अगर आपका भाई कमजोर है तो उसकी मदद कीजिए। उस पैसे का सदुपयोग कीजिए। उक्त विचार ग्राम चाचाखेड़ी में चल रही सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन व्यास गादी से कथा वाचक पंडित श्याम व्यास द्वारा व्यक्त किए गए। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण ने विदुर के घर प्रेम से भोजन किया ,भगवान सिर्फ प्रेम से प्रसन्न होते हैं इसी के साथ राजा बलि की कथा कह कर दान के महत्व को बताया वह अतुलनीय था,श्री श्याम व्यास जी द्वारा श्री कृष्ण भगवान के जन्म लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया गया इसी के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया कथा का वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार देवकी माता के साथ उनके ही भाई कंस द्वारा अत्याचार किया गया, आठवीं संतान के रूप में भगवान श्री कृष्ण ने माता देवकी एवं वासुदेव जी के यहां जन्म लिया भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ तब भगवान की लीला से रातों-रात कारागृह के बंधन खुल गए जब-जब धर्म की हानि हुई,अत्याचार बड़ा,पाप बड़ा, तब-तब भगवान ने किसी ना किसी रूप में जन्म लेकर अपने भक्तों की रक्षा की इसी अवसर पर कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया सभी श्रोता गण द्वारा नाच गाकर धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया इस अवसर पर चंदर सिंह मेवाड़ा की ओर से स-परिवार आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य ज्ञान सिंह मंडलोई सरपंच प्रतिनिधि बने सिंह मेवाडा, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा आष्टा नगर महामंत्री डॉ महेश मेवाड़ा, भाजपा युवा मोर्चा मंडल मंत्री जितेंद्र मेवाड़ा चंदरसिंह मेवाडा ग्राम छापरी ग्राम लसूडिया सूखा ग्राम केवखेड़ी ग्राम चाचाखेड़ी आदि सभी ग्रामों के श्रोता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button