
सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम चंदेरी के किसान एवं ग्रामीणों ने आवासीय पट्टे सहित गांव की आबादी के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सीहोर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा एवं ग्राम सरपंच विष्णु मेवाड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामवासी सीहोर पहुंचे एवं कलेक्टर कार्यालय व तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम नई चंदेरी जो कि बीएसआई (शुगर फैक्ट्री) की भूमि में बसा हुआ है। इसमें शासकीय प्रायमरी स्कूल भवन, शासकीय माध्यमिक शाला का भवन, आंगनबाड़ी भवन, शासकीय संस्कृति भवन, हनुमान मंदिर, राम मंदिर भी बना हुआ है। उक्त बीएसआई की भूमि को गांव नई चंदेरी की आबादी भूमि घोषित किया जाए। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में ग्राम चंदेरी की राजस्व की शासकीय 150 एकड़ में से अधिक भूमि उद्योगों को दी गई है। इस भूमि में से 10 एकड़ भूमि ग्राम चंदेरी वासियों के लिए आवासीय भूमि घोषित की जाए। साथ ही ग्राम चंदेरी वासियों को औद्योगिक क्षेत्र में से किसानों को निकलने हेतु पक्का रास्ता बनाकर दिया जाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम नई चंदेरी से भगवान पूरा तालाब से होते हुए औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेडी से जोड़ा जाए एवं औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी के नाम को परिवर्तित करते हुए औद्योगिक क्षेत्र चंदेरी किया जाए। समाजसेवी एवं किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सरपंच विष्णु मेवाड़ा, गोपाल सिंह, मांगीलाल, शंकर सिंह, श्यामलाल, नरेश, ज्ञानसिंह, विनोद, जसमत सिंह, भेरूसिंह, मिट्ठुलाल, प्रेम सिंह, जितेन्द्र, प्रदीप, हरिसिंह, अरविंद, कुमेर सिंह, सुखराम, गौरेलाल, भारत मोहन, राजु, राजेश, सोनू, चांद सिंह, मोरसिंह, मनोज, रामदेव, अरूण, स्वरूपसिंह, तुलसीराम सहित बड़ी संख्या में ग्राम चंदेरी व किसान उपस्थित रहे।