Newsमध्य प्रदेश

कैसे हो काम, जिम्मेदार कर रहे आराम, गौहर महल में मृगनयनी एम्पोरियम के प्रभारी फरमाते हैं दिन मेें नींद

भोपाल। ग्रामीण क्षेेत्रोें की प्रतिभाओें एवं उनकेे कौशल को निखारने के लिए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैैं। इनके उत्पादोें के लिए लगातार मार्केेटिंग की जा रही है, लेकिन विभाग केे जिम्मेेदार ही मेहनत पर पानी भी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भोेपाल का सामना आया है, जहां पर विभाग केे अंतर्गत गौहर महल में मृगनयनी एम्पोरियम का एक आउटलेट खोला गया है। इसके प्रभारी अरविंद शर्मा ड्यूटी के समय ही आराम करतेे नजर आ रहे हैं। वे ऑफिस समय में गहरी नींद ले रहे हैैं, जबकि गौहर महल मेें कई पर्यटक आतेे हैैं औैर वे मृगनयनी एम्पोरियम में सामान खरीदने भी आतेे हैैं, लेकिन यहां के प्रभारी इस तरह आराम फरमा रहे हैैं, जैैसे घर पर सोतेे हों।
मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौैहान तोे दिन-रात एक करके प्रदेश की छवि को बेहतर बनाने के साथ-साथ प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाने में जुटेे हुए हैं, लेकिन सरकारी महकमा किस तरह से प्रदेश के मुखिया के सपनों को चकनाचूर करने में जुटा हुआ है। इसका एक और उदाहरण सामने आया है, जिसमें वे कार्यालय समय में आराम करतेे हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा गौहर महल मेें मृगनयनी एम्पोरियम का आउटलेट खोला गया है, लेकिन उसकी दुर्दशा यहां के जिम्मेदार ही कर रहे हैं।
आतेे हैैं देशी-विदेशी पर्यटक-
राजधानी के गौहर महल का अपना इतिहास रहा हैै। यहां पर बड़ी संख्या मेें देशी-विदेशी पर्यटक घूमनेे-फिरने के लिए आतेे हैं। इस दौैरान वे यहां पर सामानोें की खरीदारी भी करते हैं। गौहर महल में स्थित कुटीर एवं ग्रामोेद्योग विभाग का मृगनयनी एम्पोेरियम मेें भी पर्यटक बड़ी संख्या मेें पहुंचतेे हैैं। यहां पर देशी-विदेशी दोनों तरह के पर्यटक पहुंचतेे हैं, लेकिन यहां के प्रभारी अरविंद शर्मा यहां पर आराम फरमातेे नजर आ रहे हैैं। वे दिन मेें ही जमकर नींद ले रहे हैैं। यहां पर उनका वीडियोे भी बना लिया गया, लेकिन वे इस तरह मदमस्त होकर सो रहेे हैं कि उनकोे इसकी कोई परवाह नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Oto nowy blog z wieloma wskazówkami, przepisami kulinarnymi i poradami ogrodniczymi. Znajdziesz tu wiele praktycznych artykułów, które pomogą Ci w codziennym życiu. Wejdź i przekonaj się sam, jak wiele ciekawych rzeczy możesz u nas znaleźć! Znajdź duży błąd w 5 sekund: Jaka zwierzę jest ukryte na obrazku: tylko kilka osób Znajdź truskawkę wśród setek serc w 9 Kto rządzi na zdjęciu: tylko najmądrzejsi rozpoznają w 5 Zagubiona żaba wśród wron: niesamowita gra logiczna masz oczu Co się stanie, jeśli będziesz stale jeść grykę: W Oto najlepsze triki i porady do życia codziennego! Znajdziecie tu praktyczne porady kucharskie, ciekawe lifyhaki oraz przydatne artykuły o ogrodzie. Sprawdź nasz serwis, aby odkryć nowe sposoby na ułatwienie sobie życia i ciekawe pomysły kulinarne!