बोर्ड परीक्षा के समय निकाली गई विकास यात्रा का शोरगुल बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: पंकज शर्मा
सीहोर। जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा ने विकास यात्रा को लेकर कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा 5 फऱवरी से 25 फऱवरी तक पूरे प्रदेश में निकाली गई विकास यात्रा महज एक छलावा साबित हुई है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार आम जनता के लिए धरातल पर कोई कार्य न करते हुए सिर्फ झुठी वाहवाही लूटने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्वाद करते हुए बेकार के आयोजन करती रहती है। इसी कड़ी में पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा विकास यात्राएं निकाली गईं, जिनका 26 फऱवरी को समापन हुआ। इन यात्राओं में भाजपा के मंत्री, विधायक एवं कार्यकर्ताओं के साथ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहे जो कि शासकीय सेवकों के कोड आफ कंडक्ट के विरूद्ध है। इसके माध्यम से प्रदेश सरकार शासकीय कर्मचारियों द्वारा जनता के बीच अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना चाहती थी। चूंकि शासकीय सेवकों का आम जनता के ऊपर सीधा प्रभाव और जनता से जुड़ाव होता है। अब भाजपा के नेताओं के झुठे वादों और घोषणाओं पर जनता को विश्वास नहीं रहा है, इसलिए घोषणावीर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए शासकीय सेवकों को आगे कर दिया था जो कि नैतिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से भी उचित नहीं है। श्री शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं सहित अन्य परीक्षाओं के समय जबकि डीजे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर सख्त प्रतिबंध लगा हुआ है ऐसे में डीजे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ यात्रा निकालने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों की परीक्षा के समय जब प्रशासन द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में सीहोर नगर में भाजपा की विकास यात्रा में डीजे पर यात्रा निकाला जाना न केवल शर्मनाक है, बल्कि कानूनन भी ग़लत है। उस पर दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि इन यात्राओं के साथ पुलिसकर्मी भी चल रहे थे, लेकिन सीहोर जिला पुलिस या प्रशासन ने बिना अनुमति डीजे बजाने पर किसी के विरुद्ध भी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की। इसी से समझा जा सकता है कि पूरे प्रदेश में पुलिस एवं प्रशासन की कितनी दयनीय स्थिति हो चुकी है और आज पूरा तंत्र केवल भाजपा नेताओं के इशारे पर चल रहा है। श्री शर्मा ने सीहोर जिला पुलिस और प्रशासन से परीक्षा के समय बिना अनुमति के यात्रा में डीजे बजाने पर भाजपा के जिम्मेदार नेताओं के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।