IND vs AUS: टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन के नाम दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड….
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में अपने नाम एक महारिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे. रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में ऐसा करके इतिहास रच देंगे. रविचंद्रन अश्विन अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन के नाम दर्ज होगा ये बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 112 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से अभी सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 111 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल करते ही अनिल कुंबले के इस महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 111 टेस्ट विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 107 टेस्ट विकेट
3. हरभजन सिंह – 95 टेस्ट विकेट
इतिहास के पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे
रविचंद्रन अश्विन इसके अलावा भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. रविचंद्रन अश्विन अभी तक भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. अश्विन इस मामले में अभी तक अनिल कुंबले की बराबरी पर हैं. अनिल कुंबले ने भी भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. रविचंद्रन अश्विन अगर अहमदाबाद में एक बार फिर से 5 विकेट हॉल लेते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे. ऐसा करते ही अश्विन 26 बार पांच विकेट लेने वाले इतिहास के पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 467 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन 113 वनडे में 151 जबकि 65 टी20 में 72 और आईपीएल के 184 मैचों में 157 विकेट ले चुके हैं.