देश

कोरोना संक्रमण को कम करने ट्रेनों और एसी बसों में एंटीवायरल तकनीक का होगा इस्तेमाल, सरकार ने दी हरी झंडी

 नई दिल्ली

केंद्र सरकार ट्रेनों और एसी बसों में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए सीएसआईआर एंटीवायरल नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी। यह तकनीक विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसिती की गई है। नई तकनीक सार्स-सीओवी-2 के हवा में संक्रमण को कम करने में पूरी तरह प्रभावी है ट्रेनों, बसों के अलावा अन्य बंद परिसरों में लगाया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीमित क्षमता के साथ बंद परिसरों में बैठक के दौरान इस प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए कहेगी। महामारी के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए रैलियों और रोड शो पर आयोग द्वारा प्रतिबंध के बीच यह कदम उठाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों के डिब्बों, वातानुकूलित बसों और संसद भवन में विषाणुनाशक प्रौद्योगिकी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है और अब यह आम जनता के लिए शुरू की जा रही है। सिंह ने कहा कि सीएसआईआर-सीएसआईओ (केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन) के माध्यम से मंत्रालय द्वारा विकसित अल्ट्रावायलेट-सी प्रौद्योगिकी सार्स-सीओवी-2 के हवा में संक्रमण को कम करने में पूरी तरह प्रभावी है और कोविड के बाद के समय में भी प्रासंगिक रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button