खेल
राइबकिना ने शीर्ष वरीय स्वियातेक को सीधे सेटों में हराया….
एलेना राइबकिना ने सात एसेज लगाते हुए शीर्ष वरीय पोलैंड की इगा स्वियातेक को 6-2, 6-2 से हराकर बीएनपी पारिबास ओपन के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में राइबकिना का सामना दूसरी वरीय आर्यना सबालेंका से होगा जिन्होंने मारिया सकरारी को 6-2, 6-3 से हराया।
वर्ष 2019 में यहां युगल खिताब जीतने वालीं राइबकिना ने कहा कि मेरे लिए यह टूर्नामेंट ग्रैंड स्लैम जैसा है। उन्हें सेमीफाइनल जीतने में 76 मिनट लगे। जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी राइबकिना ने स्वियातेक को हराया था। इस टूर्नामेंट में राइबकिना के खिलाफ हार से पहले गत चैंपियन स्वियातेक ने यहां लगातार दस मैच जीते थे।