
सीहोर। लगातार पांच सालों से शहर का नाम देश और विदेश में रोशन करने वाले इंटरनेशनल जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने दृष्टिबाधित होने के बाद भी जब भी मौका मिला है, हमारे शहर का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। सोमवार को उनके स्वागत अवसर पर खेल संगठनों के अलावा क्षेत्रवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
मिस्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आईबीएसए जूडो ग्रांड प्रिक्स 2023 में इंटरनेशनल खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। अब वह दुनिया के नंबर एक जुडो खिलाड़ी बन गए है। श्री परमार ने बताया कि 60 किलोग्राम वर्ग में उन्हें 500 पाइंट अर्जित किए है, जिससे आने वाले दिनों में चाइना में होने वाली एशियन गेम्स के अलावा पेरिस 2024 ओलंपिक गेम्स में इंट्री हो जाएगी।
मात्र चार साल की उम्र से जूडो में देश का नाम रोशन करने वाले अपनी धून के पक्के कपिल परमार का भोपाल नाके स्थित मुरली में जन्म हुआ है, पिता राम सिंह परमा साधारण किसान है और वह स्वयं चार की दुकान करते है। उन्होंने 2018 में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में सातवीं नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल किया। कजाकिस्तान में आयोजित इब्सा जूडो ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता विश्व जूडो प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित कपिल परमार ने देश के लिए कांस्य पदक जीता। कपिल ने 60 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया था। अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा गत 25 से 31 मई 2022 तक आयोजित इब्सा जूडो ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन किया गया। इसमें पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अंक बटोरने के लिए विश्व के 21 देशों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी। इससे पहले लखनऊ गत तीन मार्च से छह मार्च तक चली 11 वीं नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भी गोल्ड हासिल किया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल संघ के पदाधिकारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि सोमवार को सुबह दस बजे शहर के भोपाल नाके पर इंटरनेशनल खिलाड़ी श्री परमार का भव्य स्वागत किया जाएगा।