कांग्रेस आज से 29 तक करेगी भाजपा के काले कारनामे उजागर: के.के. मिश्रा
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के. के. मिश्रा ने बताया है कि बीते वर्ष 2020 में 23 मार्च को लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित कमलनाथ सरकार को काले धन के माध्यम से अपदस्थ कर भाजपा सरकार सत्ता पर काबिज हुई थी। अफसोस है कि एक जबरिया रूप से काबिज सरकार राजनीतिक बेशर्मी का इस्तेमाल कर अपने 3 साल पूरे होने का जश्न मना रही है।
श्री मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी इसके प्रत्युत्तर में 23 मार्च से 29 मार्च एक सप्ताह तक, शिवराज सरकार के काले कारनामे, भ्रष्टाचार, घपले घोटालों का पर्दाफाश करेगी। जिसकी शुरुआत गुरूवार 23 मार्च 2023 से होगी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, मोर्चा संगठनों के प्रभारी और शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूरे प्रदेश में संयुक्त रूप से संभाग /जिला मुख्यालयों पर पत्रकार वार्ताएं आयोजित करेंगे।
श्री मिश्रा ने बताया कि वहीं राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, जबलपुर में पूर्व वित्तमंत्री तरूण भानोत, होशंगाबाद में पीसी शर्मा, सागर में पूर्व मंत्री मुकेश नायक, इंदौर में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, उज्जैन में विधायक महेश परमार, रीवा में अजय मिश्रा बाबा प्रेस वार्ताओं को संबोधित करेंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि पत्रकार वार्ताओं की यह श्रृंखला 29 मार्च तक चलेगी।