दोस्त साजिद की बात सुनकर सलमान का गुस्सा फूट पड़ा गुस्सा….
बॉलीवुड में कई सेलेब्स की दोस्ती काफी मशहूर है। इस लिस्ट में साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान का नाम भी शामिल है। दोनों को दोस्ती काफी पुरानी है और हर समय वे एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार साजिद की बात पर सलमान भयंकर तरीके से नाराज हो गए थे। आज के थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको यह किस्सा बताने जा रहे हैं।
यह वाकया हर दिल जो प्यार करेगा फिल्म से जुड़ा है। दरअसल, साजिद इस फिल्म की जल्द से जल्द शूटिंग करना चाहते थे। इस फिल्म में काम करने के लिए जब उन्होंने सलमान से बात की तो वह तुरंत तैयार हो गए। साजिद ने सलमान को बताया कि वह शूटिंग जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी शुरू करना चाहते हैं।
इस बात को सुनकर सलमान ने कहा कि वह डेट्स ले लें और पांच महीने में इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। इस पर साजिद ने कहा कि पांच नहीं उन्हें तुरंत ही यह फिल्म बनानी है। इसके बाद सलमान ने उनसे पूछा कि उन्हें कितने दिन फिल्म शुरू करनी है। साजिद ने अभिनेता को बताया कि वह 20 दिन में इसे शुरू करना चाहते हैं।
उनकी यह बात सुनकर सलमान का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस समय वह चार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद दोनों के बीच डेट्स को लेकर बहस शुरू हो गई। इस बातचीत में सलमान इतना ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने साजिद की तरफ अपनी डायरी फेंक डाली और कहा कि देख लो डेट्स खाली नहीं हैं। इसके बाद डायरेक्टर ने उनकी डायरी अपने पास रख ली और डेट्स एडजस्ट कर दिए, जिसके बाद हर दिल जो प्यार करेगा बनकर तैयार हो सकी।
यह दिलचस्प किस्सा साजिद ने कपिल शर्मा के शो पर सुनाया था। शो में उन्होंने आगे यह भी बताया था कि कुछ दिन बाद सलमान के यहां से एक आदमी उनकी डायरी मांगने वापस आया था। उस शख्स ने निर्दशक को बताया था कि अभिनेता को शूटिंग पर जाना है, लेकिन डायरी न होने की वजह से उन्हें यह नहीं पता है कि कहां जाना है।