बजरंग दल ने दिखाई द केरला स्टोरी, टाकीज मेें लगे जय श्रीराम के नारे

सीहोर। बजरंग दल ने सोमवार को सैकड़ों महिलाओं, युवतियों को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई। फिल्म देखने को लेकर उत्साहित बस में सवार होकर पहुंची युवतियों के द्वारा जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने माता-पिता और परिजनों से युवा बहनों बच्चों को द केरला स्टोरी फिल्म जागरूकता के लिए दिखाने का आहवान किया। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक राठौर ने कहा कि शहर के लीसा मल्टीप्लेक्स में द केरला स्टोरी फिल्म दिखने के लिए कतारे लग रही हैं। फिल्म के सभी शो हाउस फुल चल रहे हैं। बर्बरता की सच्ची कहानी दिखाती द कश्मीर फईल्स की तरह ही केरला में 32 हजार से अधिक हिन्दू लड़कियों के जबरन धर्म परिर्वतन और आंतकवादी संगठन आईएस को लेकर तैयार द केरला स्टोरी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों से बस कार बाईक सहित अन्य वाहनों से पहुंचकर नागरिक फिल्म देख रहे हैं। विश्व हिन्दु परिषद बजरंगदल जिला संयोजक विवेक राठौर ने कहा की विधर्मियों के द्वारा लव जिहाद, लेंड जिहाद धर्मांतरण जैसे कुचक्र देश में चलाएं जा रहे हैं। इस सच्चाई को द केरला स्टोरी फिल्म दिखा रही है। हिन्दू बहनों को इन विधर्मियों से सावधान रहने की जरूरत है। कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के बजरंग दल को प्रतिबंधित करने और पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से तुलना करने की घोषणा को लेकर श्री राठौर ने कहा की बजरंग दल धर्मसमर्पित, राष्ट्रभक्त, अनुशासित हिन्दू युवाओं का संगठन है किसी में भी इतनी ताकत नही है की वह देश के बल बजरंग दल को प्रतिबंधित कर सके बजरंग दल के लिए हिन्दू हित सर्वाेपरि है।