
सीहोर। जिले के भैरूंदा क्षेत्र के ग्राम टिकरीखेड़ा निवासी एक युवती का शव गांव के ही कुएं से मिला। युवती बीते दो दिनों से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर भारी चक्काजाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि एक युवक द्वारा युवती को अकारण ही लगातार परेशान किया जा रहा था। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस के जिलास्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों के आवश्वासन के बाद ही परिजन व ग्रामीण माने। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।