किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी… विधानसभा चुनावों में इन मुद्दों पर भाजपा को घेरेगी कांग्रेस
नई दिल्ली।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महंगाई व किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। पार्टी किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार के वादे, न्यूनतम समर्थन मूल्य, खाद के दाम और बेरोजगारी के मुद्दे को मीडिया के जरिए आम लोगों के बीच पहुंचाएगी। पार्टी इन सभी मुद्दों पर बुधवार को चुनावी राज्यों के चुनिंदा शहरों में प्रेस कांफ्रेस करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता अलग-अलग शहरों में किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए आमदनी नहीं हुई दोगुनी, दर्द सौ गुना शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी करेगी। इस पुस्तिका में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों से किए वादे और डबल इंजन की सरकारों की हकीकत लोगों के सामने रखेगी।
एआईसीसी के सचिव प्रणव झा ने बताया कि बुधवार को किसानों की बदहाली पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद पार्टी आने वाले दिनों में महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली और आतंरिक सुरक्षा के मुद्दों पर भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार को हकीकत का आइना दिखाते हुए लोगों के सामने हकीकत रखेंगे।
इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ में इस मुद्दे पर मीडिया से बात करेंगे। सचिन पायलट बनारस में किसानों के मुद्दों पर भाजपा सरकार की हकीकत को लोगों के सामने रखेंगे। जबकि रणदीप सुरजेवाला और नवजोत सिंह सिद्धू चंडीगढ़ में इस विषय पर मीडिया के जरिए पंजाब के लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे।