आष्टा। मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में विगत कई वर्षों से पुरातत्व विभाग के अधिकारी खुदाई व मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। पुरातत्व आयुक्त शिल्पा गुप्ता के निर्देशानुसार देवबड़ला में खुदाई का काम चल रहा है, जिसमें मंदिर क्रमांक 2 का पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके निरीक्षण हेतु भोपाल से डॉ रमेश यादव पुरातत्व अधिकारी ने देवबड़ला पहुंचकर चल रहे मंदिर जीर्णोद्धार एवं खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया। यह खुदाई का कार्य राजगढ़ संग्रहालय अध्यक्ष जीपी सिंह चौहान द्वारा कराया जा रहा है। दोनों ही अधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुरातत्व आयुक्त को कार्य की प्रगति से अवगत कराया जाता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत व कुंवर विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया अब तक की खुदाई में 11 मंदिरों के बेस सुरक्षित रूप से निकाल लिए हैं। मंदिर क्रमांक 12 व 13 की खुदाई व मलमा साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जल्द ही इन मंदिरों का गर्भ ग्रह साफ कर दिया जाएगा।