आष्टा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष जमीअत उलेमा हिंद के मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष बशीर बेग एवं इनके भतीजे हसीब बेग का गत दिवस निधन हो गया। इनके निधन की खबर मिलने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एवं रामेश्वर नीखरा उनके निवास स्थान पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मिर्जा हबीब बैग, मिर्जा नजीर बेग, मिर्जा सोहेल बैग, हारून बैग, बब्लू भाई, कामरान बेग, मिर्जा हारून, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, एआईसीसी मेंबर हरपाल सिंह, मुबारिक उद्दीन, भैया मियां सौभाल सिंह ठाकुर, भैया एमपी, डॉ मीना सिंगी, कमल सिंह चौहान, जीतेंद्र ठाकुर डॉ. ओपी वर्मा, डॉ हेमंत वर्मा, एचआर परमाल, गुलाब बाई ठाकुर, गोरे मियां, सुनील सेठी, सौेभाल सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर, चंदर सिंह ठाकुर, नौशे खान आदि लोग मौजूद थे।