भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द

भोपाल
 प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों ( Indian Railway Passengers) के लिए काम की खबर है। रेलवे ट्रैक पर काम और कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।बिलासपुर मंडल के निगौरा-जैतहरी-छुलहा रेल खंड पर दोहरी लाइन जोड़ने के काम के कारण कई ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया गया है। वही भोपाल और उज्जैन रेल खंड के बीच में निमार्ण कार्य के चलते भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर एक्सप्रेस रद्द (Train) रहेगी।

भोपाल से बिलासपुर के बीच चलने वाली भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 22 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जनवरी से 30 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 22 जनवरी से 30 जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।20918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त ।

इसके अलावा 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस आज 19 जनवरी और 26 जनवरी को रद्द रहेगी।   22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 20 जनवरी और 27 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।वही   ट्रेन 22909 वलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) को 20 जनवरी रद्द।ट्रेन 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जनवरी को निरस्त।

इस सभी ट्रेनों का किराया वापस लौटाया जाएगा, जिनका ऑनलाइन टिकिट बुक (Online Ticket Booking) है, उनके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे और जिन्होंने ऑफलाइन टिकिट बुक की है वे रेलवे की विन्डों पर जाकर अपना पैसा वापस ले सकते है।यात्री ट्रेन संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से जानकारी ले सकते है।

ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल

  •     12356 अर्चना एक्सप्रेस आज बुधवार 19 जनवरी को
  •     13005 हावड़ा-अमृतसर (पंजाब) मेल 22 जनवरी तक। 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल  24 जनवरी तक
  •     13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस आज 19 जनवरी से 22 जनवरी तक। 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 जनवरी से 24 जनवरी तक
  •     13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22 जनवरी तक। 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 24 जनवरी तक
  •     15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 20 से 22 जनवरी तक15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 21-23 और 24 जनवरी।  15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस 22 और 23 जनवरी ।
  •     04320 शाहजहांपुर से लखनऊ 23 जनवरी तक।04319 लखनऊ-शाहजहांपुर ट्रेन 23 जनवरी तक।
  •     04356 बालमऊ-लखनऊ चारबाग एक्सप्रेस 23 जनवरी तक।04355 लखनऊ-शाहजहांपुर ट्रेन 23 जनवरी तक।
  •     11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी ऑपरेशन । 11110 लखनऊ – झांसी इंटरसिटी ऑपरेशन 23 जनवरी तक।
  •     04327 सीतापुर सिटी से कानपुर ट्रेन। 04328 कानपुर से सीतापुर सिटी ट्रेन 23 जनवरी तक
  •     05379 लखनऊ-कासगंज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन ।05380 कासगंज-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी तक
  •  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button