Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सावधान! कहीं आप से भी न ठगी कर ले ये सूट-बूट वाले शातिर ठग

- राजस्व विभाग के अधिकारी बन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने ग्रामीण से की लाखों की ठगी

सीहोर। आजकल ठगों ने ठगी का तरीका भी बदल दिया है। वे लगातार नए-नए तरीकोें से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला सीहोर जिले की इछावर तहसील में भी सामने आया है। यहां पर ठग बाकायदा सूट-बूट पहनकर गए थे औैर भोलेभाले ग्रामीणों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया।
दरअसल लग्जरी कार में आकर इंदौर के शातिर ठगों ने इछावर तहसील कार्यालय में एक भोलेभाले ग्रामीण को झांसे लेकर सवा तीन लाख रुपए की चपत लगा दी। शातिर ठगों ने अपने को राजस्व विभाग का अधिकारी बताया और इछावर क्षेत्र के एक ग्रामीण को भोपाल में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिलाया। ठगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर बकायदा सरकारी विभाग के कागज भी ग्रामीण के पास डाक से भिजवाए। इसमें ग्रामीण के चपरासी पद पर चयन होना बताया गया। रुपए लेने के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी बने ठगों का पता नहीं लग रहा है। ग्रामीण ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
लगातार सामने आ रहे ठगी के मामले-
ग्रामीण और भोलेभाले लोगों को नौकरी दिलाने के बाद पर ठगी करने के मामले लगातार सामनेे आ रहे हैं। शातिर ठग नए-नए तरीकों से ग्रामीणों को अपने जाल में फंसाने के बाद गायब हो जाते हैं। इछावर में आने वाले ग्राम पंचायत सिराड़ी निवासी अंकित नागर को भी ठगों ने राजस्व विभाग के अधिकारी बताकर भोपाल में चौकीदार की नौकरी दिलाने के नाम पर सवा तीन लाख रुपए का चूना लगा दिया। अब ग्रामीण पुलिस और अधिकारियों के पास न्याय के लिए गुहार लगा रहा है।
ये है पूरा मामला –
सिराड़ी निवासी अंकित नागर ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि करीब दो साल पहले सन 2021 में तहसील कार्यालय तहसील इछावर मे मूलनिवास प्रमाण पत्र का फार्म भरने गया था। इस दौरान तहसील में पहले से ही चार पहिया वाहन इनोवा करेटा एमपी 09 सीएच 8275 मौजूद कुछ लोगों ने उसे बुलाया और पूछा कि तुम कहां तक पढ़े-लिखे हो। हम राजस्व विभाग के अधिकारी हैं और भोपाल से नई भर्ती करवाने के लिए तुम्हारे गांवों में चौकीदार पदो की भर्ती हमें पूरी तहसील में करना है। इसका आर्डर हम तहसीलदार एवं कलेक्टर को देने आए हैं। यदि आप बेरोजगार हो तो हमसे सम्पर्क करना हम तुम्हारा फार्म भरवा देंगे और आपको 3.25,000 (तीन लाख पच्चीस हजार रूपए देने पड़ेंगे। प्रति माह 12745 वेतन विभाग द्वारा दिया जाएगा। इस पर अंकित नागर ने विश्वास करके उन्हें पाच फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास की छायाप्रति देने पर फार्म पर हस्ताक्षर करवाए और लेकर चले गए।
इस तरह ठगे सवा तीन लाख रुपए-
अंकित नागर ने बताया कि वल्लभ भवन मंत्रालय से प्रथम आदेश प्राप्त होने पर दिनांक 16 मार्च 2022 को एक लाख रूपए दिए। इछावर में दूसरा आदेश उपराजस्व आयुक्त राहत भवन अरेरा हिल्ला भोपाल से प्राप्त होने पर दिनांक 14 अप्रैल 2022 को इछावर तहसील कार्यालय के सामने नकद एक लाख रुपए की राशि दी। इसी तरह तीसरा आदेश कलेक्टर साहब सीहोर का प्राप्त होने पर दिनांक 12 मई 2022 को नगद राशि एक लाख रूपए इछावर बस स्टेंड पर तथा चौथा आदेश कार्यालय अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसील इछावर को आदेश स्वयं आरापीगणों ने आकर मुझे मेरे हाथ में दिया और दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को मेरे द्वारा उन सभी दस आरोपियों को पच्चीस हजार रूपए की राशि दी।
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा चयन-
अंकित ने अपने शिकायत आवेदन में कहा कि रुपए देते समय चारों बार तहसील इच्छावर में ठग लगातार पूछताछ करते थे कि आपकी तहसील में हमें अभी 25 पद और भरना है जो खाली है। जो जल्दी पैसे देगा उपका पहले चयन होगा एवं सभी अधिकारी द्वारा शासकीय अधिकारी होने का परिचय पत्र दिखाया एवं दिनांक 26 अप्रैल 2022 को आपसी अनुबंध किया। जिसकी फोटो कापी भी उसके पास सुरक्षित है, लेकिन अनुबंध के बाद से ठग गायब हैं।
इन दस ठगों ने लगाया चूना-
– दीपक शर्मा पिता मदनमोहन शर्मा, स्कीम न. 78 इंदौर
– अजय शर्मा उर्फ पप्पु पिता पूरणलाल शर्मा निवासी विजय नगर इंदौर
– ममता शर्मा पति गजानंद शर्मा, स्कीम न.78 इंदौर
– गजानंद शर्मा पिता मांगीलाल शर्मा, स्कीम नं 78 इंदौर
– सुनीता शर्मा पति दीपक शर्मा, स्कीम न.78 इंदौर
– राकेश नरवाले पिता धीसीलाल नार्थ कमाठीपूरा रामबाग इंदौर
– निखलेश बिसोदिया पिता नरेश बिसोदिया अरण्य नगर इंदौर
– सचिन यादव पिता हरिनारायण यादव बजरंग नगर इंदौर
– जिगनेश जैन पिता कान्तिलाल जैन स्कीम नं. 78 इंदौर
– मंजू नरवले पति राकेश नरवले नार्थ कमाठीपुरा इंदौर
इनका कहना है-
ग्रामीण का आवेदन मिला है। आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।
उषा मरावी, थाना प्रभारी, इछावर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button