रेहटी महाविद्यालय: बेसिक्स ऑफ योग पर विशेष व्याख्यान हुआ, रक्तदान के लिए जागरूक भी किया
- अलग-अलग कार्यक्रमों में दी छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों ने जानकारी

रेहटी। नगर के शासकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य तरह की गतिविधियों से भी अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जहां केंद्रीय विद्यालय भोपाल के पीईटी अनिरुद्ध शर्मा ने योग की क्लास ली तो वहीं विश्व रक्तदान दिवस 14 जून पर रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तदान जीवन बचाए बार-बार कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान विशेेषज्ञों द्वारा योग एवं रक्तदान पर छात्र-छात्राओं को जानकारियां दी गईं।
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय में खेल विभाग द्वारा 30 घंटे का एड ऑन कोर्स प्रारंभ किया गया है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में बेसिक्स ऑफ योग विषय पर केंद्रीय विद्यालय भोपाल के फिजिकल एजुकेशन टीचर अनुरुद्ध शर्मा ने विद्यार्थियो को योग, आसान, क्रिया और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न बीमारियों को ठीक करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की जरूरत सभी को पड़ती है। कार्यक्रम में खेल विभाग के क्रीड़ा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, आइक्यूएसी सेल के प्रभारी डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 2 के कार्यक्रम अधिकारी राजाराम रावते सहित रुहीन खान, सेजल, प्रियांसी मुकाती, प्रिया वर्मा आदि उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों को किया रक्तदान के प्रति जागरूक-
रेहटी के शासकीय महाविद्यालय में विश्व रक्तदान दिवस 14 जून के अवसर पर रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तदान जीवन बचाए बार-बार कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 2 और आईक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता डॉ महेन्द्र कुमार मिश्रा ने रक्त प्रणाली, ब्लड ग्रुप और प्लाज्मा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरबीसी का जीवनकाल 120 दिन का होता है और रक्तदान करने पर 24 घंटे में रक्त की प्रतिपूर्ति हो जाती है। कार्यक्रम अधिकारी भौतिक विज्ञान विभाग के राजाराम रावते ने विश्व रक्तदान दिवस क्यों मनाया जाता है और रक्तदान का जीवन बचाने में बड़ा महत्व है इस विषय पर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि सभी को अपने जीवन में किसी के अमूल्य जीवन की रक्षा करने हेतु रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना का नारा रक्त दो प्लाज्मा दो जीवन दो बार-बार का प्रचार-प्रसार भी किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवक डाली चंद्रवंशी, पायल चौहान, राजनंदनी राजपूत, सलोनी, पियांशी, आयुषी, आशीष यादव आदि उपस्थित रहे।