Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर: संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विधायक सुदेश राय को सौंपा ज्ञापन

सीहोर। अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त कर्मचारी मोर्चा लगातार शासन, प्रशासन से मांग कर रहा है। अब संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर जिले में भी विधायक सुदेश राय को 17 सूत्रों मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश वाहन चालक संघ (संयुक्त मोर्चा) द्वारा अपनी प्रांत व्यापी मांगों के समर्थन में स्थानीय विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि विभागाध्यक्ष एवं उसके अधीनस्थ कार्यरत लिपिकों को भी मंत्रालय के समान द्वितीय समयमान वेतनमान का लाभ दिनांक 1-4-2006 से दिया जाए। भृत्य का पदनाम परिवर्तित किया जाकर कार्यालय सहायक किया जाए। अनुकम्पा नियुक्ति सहायक ग्रेड-3 को निर्धारित समयावधि में सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाने के कारण सेवा समाप्त नहीं की जाए तथा जिन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई है उन्हें पुनः सेवा में लिया जाए। वाहन चालक का पद नाम परिवर्तित किया जाकर व्हीकल ऑपरेटर किया जाए। टैक्सी प्रथा बंद की जाए तथा विभागों में वाहन चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाकर समाप्त किए गए पदों को पुर्नजीवित किया जाए। दिनांक 1-1-2005 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन प्रणाली को बंद किया जाकर पुरानी पेंशन बहाल की जाए। वर्ष 2016 से बंद तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नतियों पात्रता दिनांक से दी जाए। सहायक ग्रेड-3 एवं कम्प्यूटर आपरेटर की योग्यता एवं कार्य एक समान होने के कारण सहायक ग्रेड-3 को कम्प्यूटर आपरेटर के समान ग्रेड पे 2400 दिया जाए। सहायक शिक्षक/शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के स्थान पर समयमान वेतनमान व पदोन्नति पदनाम दिया जाए तथा शिक्षकों को केन्द्र के अनुरूप छठवें एवं सातवें केन्द्रीय वेतनमान का लाभ दिया जाए। प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए। सीधी भर्ती के पदों पर दिए रहे स्टायफंड 70, 80 एवं 90 प्रतिशत के स्थान पर नियुक्ति दिनांक से संबंधित पद नियमित वेतनमान नियुक्ति दिनांक से दिया जाए। इसी तरह कई अन्य मांगें भी हैं। ज्ञापन सौंपते समय जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल राठौर, लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव राजेन्द्र मिश्रा, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, संघ के संरक्षक जंगबहादुर सिंह, लघुवेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ परमार, जिला सचिव दिलीप सिंह तोमर, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सिद्दुसिंह ठाकुर, आदर्श शास्त्री, कमलेश बिलवार, मुकेश शर्मा, निरंजन सौलंकी, आर.एस.सिसोदिया, कपिल सोनी, अक्षय जैन, अंशुल शर्मा, अनिमेश बातब, सूरज धामेजा, अशोक कचनेरिया, राजेन्द्र पाल, उमेश खरे, शिवनारायण भट्टी, उमराव सिंह, मुन्नालाल राठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button