सीहोर। जिले में चल रहे जुआ, सट्टा सहित अन्य अवैध कार्यों को लेकर अब पुलिस प्रशासन सख्त है। इस सख्ती का असर भी देखने को मिल रहा है। सीहोर जिले की शाहगंज पुलिस ने बकतरा में जुआरियों पर कार्रवाई की है। इस दौरान 7 जुआरियों को पकड़कर उनके पास से 9680 नकदी भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग, बुदनी एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बकतरा में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस के हत्थे 7 जुआरी चढ़ गए। इनमें दिलीप चौहान आ. रामेश्वर चौहान निवासी जोनतला, विकास चौहान आ. हीरालाल चौहान निवासी दिगवाड़, मनीष चौहान आ. सुरेश चौहान निवासी सत्रामउ, चांद मंसूरी आ. सफी मंसूरी निवासी शाहगंज, पंकज चौहान आ. देवीसिंह चौहान निवासी दिगवाड़, हाकम चौहान आ. शिवसिंह सिंह चौहान निवासी कुटनासिर और दिनेश गोस्वामी आ. हेमराज गौस्वामी निवासी अकोला को घेराबंदी कर मय ताश पत्तों व नगदी 9680 रुपए सहित पकड़कर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। साथ ही प्रतिबंधित किए जाने हेतु दंड प्रक्रिया के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की गई।