संकल्प नशामुक्ति केन्द्र एवं वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

सीहोर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र के निर्देश पर वृद्धाश्रम एवं संकल्प नशामुक्ति केन्द्र में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी ने संकल्प वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से चर्चा कर उनके हालचाल जाने तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। शिविर के दौरान उन्होंने वृद्धजनों की समस्याएं जानी और शीघ्र निराकरण कराने के लिए आश्वस्त किया। शिविर में वृद्धजनों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार दांगी ने संकल्प नशामुक्ति केन्द्र पर नशे का सेवन करने वाले व्यक्तियों को नशे से दूर रहने के उपाय बताए एवं नालसा नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाए योजना 2015 तथा कानून व विधिक की जानकारी विस्तृत रूप से दी। नशे के आदि व्यक्तियों को कहा कि आप भी समाज का हिस्सा है, दृढ़ संकल्पित होकर बुरे व्यसनों त्यागने का संकल्प लें और अन्य व्यक्तियों को भी नशे से दूर रखने का पुण्य कार्य करें। इसके लिए दैनिक निर्धारित दिनचर्या का पालन करना एवं आत्म नियंत्रण आवश्यक है। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, राजेश शर्मा संकल्प वृद्धाश्रम, नशामुक्ति केन्द्र के व्यवस्थापक राकेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।