Newsमध्य प्रदेशसीहोर

सीहोर: पहले तो गौवंश को सड़कोें पर छोड़ दिया, गौशाला भेजा तो वापस लेने आए, ठोका जुर्माना

सीहोर नगर पालिका एवं पशुपालन विभाग ने चलाया अभियान, आवारा पशुओें कोे भेजा गौशाला

सीहोेर। शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को ठिकाना देने एवं इनके कारण होे रहे हादसों की संख्या कम करने के लिए पशुपालन विभाग एवं नगर पालिका ने साथ मिलकर शहर में इन पशुओें को गौशाला भेजने का अभियान चलाया। इस दौरान नगर पालिका एवं पशुपालन विभाग के अमले ने करीब 80 गायों को नजदीकी गांव में बनी गौशाला में भिजवाया। जब ये जानकारी शहर के पशुपालकों कोे लगी तो वे अपनी गायोें कोे लेने के लिए गौशाला पहुंचेे। वहां पर उन्हें जुर्माना भरने के लिए कहा गया। इसके बाद कुछ पशुपालक तो अपनी गायोें को लेकर आए हैं, लेकिन कई लोग जुर्माने नहीं दे सके और गायोें को वापस नहीं ला सके। हालांकि इन पशुपालकों को समझाईश भी दी गई है कि वे अपनी गायोें कोे इस तरह सेे आवारा नहीं छोड़ें। यदि उन्होंने अब ऐसे छोड़ा तोे अब ज्यादा जुर्माना वसूला जाएगा।
चौक-चौराहें एवं मुख्य मार्गों पर रहता है जमघट-
सीहोर जिला मुख्यालय सहित जिले के नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं का जमघट लगा हुआ है। ये आवारा पशु वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। आए दिन इनके कारण हादसे हो रहे हैं, लोग गाड़ियोें से गिर रहे हैं। मुख्य चौक-चौराहों सहित मुख्य सड़कों पर दिनभर, रातभर इन गायों का जमघट लगा रहता है। इन गायों से दुकानदार भी परेशान हैं। रात में येे गाये दुकानों के सामनेे बैठती हैैं औैर गोबर करती हैं। दुकानदारों कोे सुबह आकर पहले गोेबर साफ करना पड़ता हैै उसकेे बाद वे दुकान खोल पाते हैं। कॉलोनियों की गलियों में भी ये गायें दिनभर घूमती रहती हैं। यहां भी आवाजाही में परेशानियां होती हैं।
लंपी बीमारी के लग रहे टीके-
सीहोेर जिले में गायोें में लंपी बीमारी का भी प्रकोप है। सीहोर सहित जिले के आष्टा, भैरूंदा, बुदनी सहित अन्य शहरों में इस बीमारी सेे पीड़ित पशुओें कोे खोजा गया एवं इन्हें टीके लगाए गए। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में हैैं औैर लंपी वायरस को काफी हद तक नियंत्रित कर दिया गया है। पशुपालन विभाग का अमला लगातार टीकाकरण करने में जुटा हुआ है।
अब चल रहा अभियान-
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं सीएमओ योगेन्द्र पटेल के निर्देश एवं पशुपालन विभाग के उप संचालक एकेएस भैदारिया की पहल से अब मवेशियों को अतिक्रमण टीम ने शहर के मुख्य मार्गों से पकड़ने का सिलसिला शुरू किया है। तेजी से फैल रही लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए भी नगर पालिका शहर में सड़कों और गलियों में विचरण करने वाले मवेशियों को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने के लिए इंतजाम किया गया है। इससे शहर में सड़कों पर डेरा डालने वाली मवेशियों के माध्यम से यह बीमारी नगर में न फैल सके। इस बीमारी से लगातार ग्रस्त हो रहे मवेशियों के बाद पशु पालकों में चिंताएं बढ़ गई हैं।
इनका कहना है-
सीहोर जिले में सीहोर सहित बुदनी, भैरूंदा में लंपी बीमार से पीड़ित जानवरों का टीकाकरण कर दिया गया है। टीकाकरण कार्य लगातार जारी है। इसी तरह सीहोर की सड़कों पर बैठनेे वालेे आवारा गौवंश को गौशाला में ले जाया जा रहा है। गौ पालकों पर अब जुर्माना भी लगाया जा रहा हैै, ताकि वेे अपनेे गौैवशं कोे इस तरह सेे आवारा नहीं छोड़ें।
– एकेएस भदौरिया, उप संचालक, पशुपालन विभाग, सीहोेर

शहर की सड़कों पर बैठने वाले आवारा पशुओें को नजदीकी गांव की एक गौशाला में छुड़वाया जा रहा है, ताकि शहर में चलने वालों को परेशानियां नहीं आए। अब ऐसे पशुपालक जिन्होंने अपनी गायोें को आवारा छोड़ रखा हैै उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
– योगेंद्र पटेल, सीएमओ, नगरपालिका, सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button