Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बुधनी में सीएम रखेंगे मेडिकल कॉलेज की आधारशिला, आंवलीघाट पर कांग्रेस करेगी नर्मदा सेवा सेना का सदस्यता अभियान शुरू

सीहोर। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस तैयारियों कोे लेकर आमने-सामने है। प्रदेश की सबसेे चर्चित एवं अहम विधानसभा सीट बुधनी में इसकी झलक लगातार दिखाई दे रही है। यही कारण है कि भाजपा, कांग्रेस के बुधनी विधानसभा क्षेेत्र में लगातार कार्यक्रम होे रहे हैैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान बुधनी में 1007 करोड़ 22 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों सहित 714 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान 284 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से भैरूंदा-रेहटी नेशनल हाईवे तथा 8 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से रेलवे अंडर ब्रिज का भूमि पूजन भी करेंगे। इधर कांग्रेस का फोकस भी बुधनी विधानसभा क्षेत्र पर ज्यादा है। इसी दिन कांग्रेस ने भी पवित्र नर्मदा तट आंवलीघाट पर नर्मदा सेवा सेना का सदस्यता अभियान शुरू करने की तैयारी की है। इसके लिए यहां पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इस दौैरान नर्मदा सेवा सेना केे संयोजक एवं अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा एवं नर्मदा सेवा सेना के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में मां नर्मदा की आरती एवं पूजन भी किया जाएगा। इसके बाद नर्मदा सेवा सेेना का सदस्यता अभियान शुरू होेगा औैर फिर नर्मदा नदी के साथ हो रहे अत्याचार, खिलवाड़ एवं अवैध उत्खनन को लेकर येे नर्मदा सेवा सेना सक्रिय होगी। इससे पहले कांग्रेस द्वारा होशंगाबाद में भी नर्मदा सेवा सेना कोे लेकर कार्यक्रम किया गया था। अब बुधनी विधानसभा के आंवलीघाट नर्मदा तट पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
अब नहीं होने देंगे मां रेवा केे साथ खिलवाड़: विक्रम मस्ताल शर्मा
नर्मदा सेवा सेेना के संयोजक अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने बताया कि अब तक तोे मां नर्मदा नदी के साथ लगातार अत्याचार किया जा रहा है। मां रेवा के आंचल को छलनी किया जा रहा है। लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है, लेकिन अब हमारी नर्मदा सेेवा सेना मां नर्मदा की सेवा में जुटेगी और नर्मदा नदी सेे हो रहे अवैध उत्खनन सहित नर्मदा नदी केे संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर कार्य करेगी। नर्मदा नदी कोे जिस तरह सेे अपवित्र बनाया जा रहा है वह किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं करेंगे और मां नर्मदा की पवित्रता कोे कायम रखनेे के लिए हर स्तर तक लड़ेंगे। इसी को लेकर पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा नर्मदा सेवा सेेना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हम सब पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देेशन, मार्गदर्शन में नर्मदा सेवा सेना तैयार करेंगे औैर अवैध उत्खनन सहित मां नर्मदा केे संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button