मानसून: नर्मदा में हिलारें, तवा डैम के गेट खुले
मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश का दौर जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश में मेघ फिर से मेहरबान हुए हैं। एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय होने से भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। सोमवार को नागपंचमी और सावन सोमवार है। ऐसे में मानसून की यह करवट श्रद्धा और भक्ति के माहौल में खुशनुमा अहसास घोल देगी। इंदौर में बूंदाबांदी का अनुमान है। रतलाम, छिंदवाड़ा समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इधर नर्मदापुरम के तवा बांध के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। खंडवा के इंदिरा सागर बांध लबालब हो गया है। हालांकि यहां अभी तक गेट खोलने की नौबत नहीं आई है।
दक्षिण हिस्से में कम बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश के पूर्व, उत्तर और छत्तीसगढ़ के हिस्से में लो प्रेशर एरिया सक्रिय एक्टिव था। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी था। रविवार को यह प्रदेश के बीच हिस्से में आ गया। इस कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में बारिश हुई। पूर्वी हिस्से में भी अच्छी बारिश हुई। फिलहाल सिस्टम कमजोर पड़ गया है। अगले 24 घंटे में यह और कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल जाएगा। इससे उत्तरी मध्यप्रदेश में असर रहेगा। दक्षिण हिस्से में बारिश में कमी आएगी।
सेठानी घाट पर 949 फीट पानी
नर्मदापुरम में तवा बांध के गेट लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी खुले हुए हैं। अभी 3 गेट को 4 फीट तक और 5 गेट 8 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। तवा का पानी नर्मदा में मिलता है। इससे नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा के पानी का लेवल 949 फीट पर है। नर्मदा नदी में तवा डैम से छोड़ा गया पानी रविवार को खंडवा के इंदिरा सागर बांध तक पहुंच गया है। इससे करीब 0.5 मीटर तक जलस्तर बढ़ा है। इंदिरा सागर बांध का जलस्तर दो दिन पहले 260.26 था, जो अब बढ़कर 260.30 मीटर हो गया है। बांध की कुल जल भराव क्षमता 262.13 मीटर है।