मुंबई। सिनेमाघरों में धूम मचा रही सनी देओल की फिल्म गदर—2 को अब शाहरुख खान की जवान से तगडी टक्कर मिलने जा रही है। 7 सितंबर को रिलीज होने रही जवान को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। 28 अगस्त की स्थिति में जवान को बुक माय शो पर 2 लाख 83 हजार इंट्रेस्ट काउंट हो चुके हैं, जबकि रिलीज के दिन तक गदर—2 को 2 लाख 83 हजार इंट्रेस्ट काउंट हुए थे।
जन्माष्टमी पर छुट्टी का मिलेगा फायदा
करीब 300 करोड रुपए की लागत वाली जवान के लिए पहले 2 जून की रिलीज डेट तय हुई थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हो पाने के कारण अब इसे 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसे जन्माष्टमी के त्योहार पर छुट्टियों का फायदा मिलेगा। इस साल शाहरुख खान की पठान सबसे बडी हिट फिल्म बनी थी। पठान की एडवांस बुकिंग में भी 7 लाख 20 हजार इंट्रेस्ट काउंट हुए थे। प्रभाष की आदिपुरुष इस मामले में सबसे आगे रही थी, जिसकी एडवांस बुकिंग 10 लाख टिकट तक पहुंची थी।