रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेेय सिंह चौहान शनिवार को बुधनी विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे चकल्दी मंडल के चकल्दी, रमघड़ा, जमुनिया, सोयत सहित कई अन्य गांवों में भी जाएंगे। कार्तिकेेय सिंह चौहान सुबह भोपाल से रवाना होकर पहले अमीरगंज पहुंचेंगे। यहां से उनका पाटतलाई, चकल्दी, जमुनिया, सोयत रमघड़ा सहित कई अन्य गांवों का दौरा कार्यक्रम है।