भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 22 को बुधनी विधानसभा में पहुंचेगी, शामिल होंगे सीएम शिवराज एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा पिछले दिनों सीहोर जिले के आष्टा, इछावर एवं सीहोर विधानसभा में भी पहुंची थी तो अब जन आशीर्वाद यात्रा 22 अगस्त को बुधनी विधानसभा में भी पहुंच रही है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। जन आशीर्वाद यात्रा बकतरा से शुरू होकर बुधनी, रेहटी, भैरूंदा एवं गोपालपुर तक जाएगी। इस दौरान जगह-जगह जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत-सत्कार भी किया जाएगा। यात्रा को लेकर रेहटी नगर परिषद में भी बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर सहित नगर के भाजपा नेता, पार्षदगण भी शामिल हुए। बैठक में जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत, सत्कार एवं यात्रा कहां-कहां से गुजरेगी, इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया। यात्रा के स्वागत के लिए कैसी तैयारियां हो, इसको लेकर भी भाजपा नेताओें ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले यात्रा की तैयारियों कोे लेकर भैरूंदा में भी सीएम पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, वरिष्ठ नेता गुरूप्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी सहित अन्य मंडल अध्यक्षोें के साथ बैठकर चर्चा कर चुके हैं। बैठक में यात्रा केे स्वागत की तैयारियोें सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी।
करणी सेना कर रही है विरोध-
यहां बता दें कि प्रदेश में कई स्थानोें पर करणी सेना द्वारा यात्रा को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। करणी सेना ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गोपालपुर दौरे पर भी काले झंडे दिखाने की तैयारियां की थीं, लेकिन उससे पहले उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अब जन आशीर्वाद यात्रा में भी करणी सेना विरोध कर सकती है, इसको लेकर भी लगातार भाजपा नेताओें में विचार-विमर्श जारी है, वहीं पुलिस एवं जिला प्रशासन भी इसको लेकर अलर्ट है।