मनोरंजन

फिल्म अभिनेता और कवि अरुण वर्मा का लंबी बीमारी के बाद भोपाल में निधन

भोपाल। फिल्म/टीवी और रंगमंच के अलावा कविताओं में बराबर की पकड़ रखने वाले अरुण वर्मा का भोपाल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। मूलत: भोपाल के रहने वाले अरुण वर्मा का पीपुल्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अरुण वर्मा ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और संजय दत्त के अलावा कई बड़े नामों के साथ काम किया था।

कवि उदय दाहिया ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा-बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें । ओम शांति शांति शांति…। उदय दाहिया ने कहा कि अरुण वर्मा कई सीरियल में भी काम किया। चूंकि वे लंबे समय से बीमार थे, इसलिए भोपाल में ही रह रहे थे। उन्होंने काफी संघर्ष किया और बहुत काम किया था। उनसे मेरी पहली मुलाकात अचानक हुई थी। उन्होंने बताया था कि वे भी भोपाल से हैं। इसके बाद अकसर मुलाकात होने लगीं। अंतिम मुलाकात लोखंडवाला(मुंबई) में उनके एक दोस्त की दुकान पर हुई थी। तब उन्होंने कहा था कि वे कविताएं भी लिखते हैं, कभी लगे तो मंच शेयर करने का मौका दें। एक-दो बार हमने साथ में कार्यक्रम भी किए।

कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया
अरुण वर्मा सलमान खान की किक में नजर आए थे। अरुण प्रसिद्ध रंगकर्मी बव कारंत के शिष्य रह चुके थे। वे लंबे समय से भारत भवन से जुड़े हुए थे। रंगमंच की बारीकियां बव कारंत से सीखने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया था। जावेद अख्तर ने उन्हें फिल्म "डकैत' में सनी देअल के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका दिया। वे हिना,खलनायक', प्रेम ग्रंथ, नायक, मुझसे शादी करोगी, हीरोपंती सहित  80 फिल्मों में अभिनय कर चुके थे।

पिछले साल रायसेन दरगाह गए थे
पिछले साल जुलाई, 2021 में अरुण वर्मा अपने पुरानी परंपरा को निभाते हुए रायसेन की दरगाह गए थे। उनका इस दरगाह से 50 साल पुराना नाता रहा। तब उन्होंने लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और वैक्सीन लगवाने कीअपील की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button