Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराज्यरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर जिले में भी पहुंची राजस्थान की आग, राजपूत समाज में रोष, किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

सीहोर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद जहां पूरा राजस्थान जल रहा है तो वहीं इसकी आग मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भी पहुंच गई है। सीहोर जिला मुख्यालय सहित बुधनी, भैरूंदा में भी इस घटना के बाद करणी सेना के पदाधिकारी सहित पूरे राजपूत समाज में जमकर गुस्सा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर पर ही अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद राजस्थान में जमकर बबाल मचा हुआ है। सीहोर जिले में भी इसको लेकर प्रदर्शन किया गया। राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपा तो वहीं जिले के भैरूंदा, बुधनी में भी करणी सेना ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम, तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन सौंपकर करणी सेना एवं राजपूत समाज ने जहां घटना की घोर निंदा की है, वहीं आरोपियों को जल्द से जल्द खोजकर उनका एनकाउंटर करने या फांसी की सजा देने की मांग भी उठाई है। राजपूत समाज ने ये आरोप भी लगाए गए हैं कि लंबे समय से समाज के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें राजस्थान सरकार ने सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई और अब उनकी हत्या ही कर दी गई है। बुधनी में करणी सेना के नेता और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या के विरोध में तहसील कार्यालय में राज्यपाल के नाम तहसीलदार सौरभ वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में रामू चौहान, अमित राजपूत, अनीस राजपूत, प्रिंस राजपूत, विवेक राजपूत, गोलू राजपूत, पृथ्वीराज चंदेल, विवेक चंदेल, रोहित राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उच्च स्तरीय जांच एवं कड़ी से कड़ी सजा की मांग-
राजपूत समाज के सीहोर जिलाध्यक्ष धनसिंह हाड़ा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की उच्च स्तरीय जांच हो एवं आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पूरा राजपूत समाज सड़कों पर उतर आएगा। करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान ने कहा कि ये हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत कराई गई है और यदि इसके आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो पूरा राजपूत समाज, पूरा करणी सेना परिवार सड़कों पर उतरेगा और विरोध-प्रदर्शन करेगा। बुधनी विकासखंड के रामू चौहान ने कहा कि उनकी हत्या षड्यंत्रपूर्वक की गई है। हमारी मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button