जॉब्स

UP Police Bharti 2022 : यूपी पुलिस में 2430 पदों पर तीन भर्तियों के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली

UP Police Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( यूपीपीबीपीबी ) की ओर से 2430 पदों पर निकाली गई तीन बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज (20 जनवरी) से शुरू हो जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूपी पुलिस के रेडियो  विभाग में करीब 2500 वैकेंसी निकाली गई है। इनमें कर्मशाला कर्मचारी के 120, सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक) के 936 पदों पर भर्ती होनी हैं। तीनों तरह के भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है। आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 28 फरवरी 2022 ही है।

वैकेंसी
यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी- 120
यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक – 1374
यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक) – 936
कर्मशाला कर्मचारी पदों की डिटेल

योग्यता
कर्मशाला कर्मचारी – 10वीं पास या समकक्ष या आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी/रेडिया एवं टेलीविजन/इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड कप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/रेडियो टीवी/इलेक्ट्रिक सप्लाई व मैनुफैक्चरिंग/रेफ्रिजरेशन/मैनेनिक इंस्ट्रयूमेंट/ मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिकिस/ कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स पास किया हो।
आयु सीमा – 20 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1994 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच-पांच साल की छूट मिलेगी।
 

सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर)- फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास (इंटर पास)
आयु सीमा – 18 से 22 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच-पांच साल की छूट मिलेगी। परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

प्रधान परिचालक पदों की डिटेल
यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (यांत्रिक) – इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर साइंस/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी/इंस्ट्रयूमेंट टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स ।
आयु सीमा – 20 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1994 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को पांच-पांच साल की छूट मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button