31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे थे सीहोर के प्रभारी आबकारी अधिकारी, लेकिन उससे पहले ही हटाकर ग्वालियर भेजा
सीहोर। जिले के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सीएल मधुकर 31 मार्च 2024 को अपनी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शासकीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं घोर लापरवाही बरतने पर सीहोर से हटाते हुए आबकारी आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर के लिए भारमुक्त कर दिया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने खरगोन से स्थानान्तरित होकर आए सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौर को सीहोर जिले का प्रभारी आबकारी अधिकारी बनाया है।
सांसद के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई-
गत दिवस सीहोर विधानसभा क्षेत्र के गांव खजुरिया कला में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने गांव में अवैध शराब दुकान संचालन की शिकायत की थी। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा था कि यह दुकान सीहोर विधायक सुदेश राय की है और यहां पर अवैध रूप से संचालित हो रही है। इसके बाद सांसद ने खुद दुकान पर पहुंचकर हथौड़े से दुकान का ताला तोड़ा था। इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए थे।
सीहोर जिलेभर में राय परिवार की दुकानें-
यह भी सर्वविदित है कि सीहोर जिलेभर में विधायक सुदेश राय के परिवार की ही दुकानें संचालित होती हैं। वर्षों से राय परिवार को ही जिले में शराब दुकानें संचालित करने का टेंडर मिलता रहा है। उनके अलावा यहां पर कोई शराब दुकान संचालित करने का टेंडर ही नहीं ले पाता है।
क्या सेवानिवृत्ति से पहले ऐसी कार्रवाई उचित-
अब सवाल उठता है कि 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सीएल मधुकर को यहां पर लापरवाही के चलते हटाकर ग्वालियर भेज दिया गया है। क्या सेवानिवृत्ति से 24 दिन पहले यह कार्रवाई करना उचित है।